भोपाल से जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है...जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच शुरूआत मंगलवार से शुरू हो चुकी है...अब मुसाफिर प्रकृति के बेहतर नजारों का आनंद उठा सकेंगे...भोपाल से जबलपुर तक ट्रैन आठ स्टेशनों पर रूकेगी....यह कोच ग्लास रूफ टॉप, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है...द सूत्र के संवाददाता राहुल शर्मा ने विस्टाडोम कोच का जायजा लिया...
#MadhyaPradeshNews #BhopalNews #HindiNews #JanshatabdiExpress #VistadomeCoach #Musafir #Jabalpur #GlassRoofTop